राजपुर विधानसभा क्षेत्र में संतोष निराला का भव्य रोड शो, जनता के अपार स्नेह से भावविभोर हुए पूर्व मंत्री

न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को बक्सर जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र में जन समर्थन की लहर देखने को मिली, जब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं लोकप्रिय नेता संतोष कुमार निराला के नेतृत्व में भव्य रोड शो निकाला गया। यह शो जज साहब के छावनी से आरम्भ होकर ईटाढी बाजार, धनसोई, तियरा, राजपुर, सरेंजा समेत कई गांवों से गुजरता हुआ कोरान सराय में भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ।
रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं और आम जनता ने “तीर छाप पर बटन दबाएं, बिहार में विकास लाएं” के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। जनता के अपार उत्साह और समर्थन को देखकर संतोष कुमार निराला भावविभोर हो उठे। उन्होंने कहा कि यह स्नेह और आशीर्वाद उनके लिए अमूल्य है और वे राजपुर के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।
जनसमूह में जोश और उत्साह का माहौल साफ दर्शा रहा था कि राजपुर की जनता एक बार फिर विकास, स्थिरता और प्रगति की राह पर चलने के लिए तैयार है।





