राजपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाढ़ी में एनडीए समर्थित प्रत्याशी संतोष निराला के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इटाढ़ी प्रखंड के इटाढ़ी बाजार में शुक्रवार को एनडीए समर्थित जनता दल (यूनाइटेड) के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता माननीय संतोष कुमार निराला ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर स्थानीय जनता एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान संतोष निराला ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार ने विकास के नए आयाम छुए हैं। हम सब मिलकर राजपुर क्षेत्र के विकास को और तेज़ करेंगे। जनता का विश्वास ही हमारी असली ताकत है, और हम सबके सहयोग से एनडीए इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से काशीनाथ सिंह, बबन चौधरी, शंकर प्रसाद केसरी, वीर राय, सुखदेव राय, बलिराम कुशवाहा, गजेंद्र पाठक, संजय सिंह, विश्वामित्र सिंह, विनोद शुक्ला, विजय कुशवाहा, श्याम नारायण पाठक, अरुण सिंह, विनोद सिंह, अमित कुशवाहा, मनोज राय, सुरेश सिंह, रामप्रवेश राम, रजनीकांत गुप्ता, गोविंद सिंह, मथुरा सिंह, बाबूल ओझा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि राजपुर की जनता इस बार फिर से संतोष निराला जी को भारी मतों से विजयी बनाएगी, ताकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास की रफ्तार को और आगे बढ़ाया जा सके।
वीडियो देखें :





