POLITICS

राजपुर विधानसभा क्षेत्र में संतोष निराला का जनसंपर्क अभियान तेज , ग्रामीणों ने विकास और रोजगार पर रखी अपनी राय

लोधास में हरि कीर्तन कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन ने जनसंपर्क अभियान को तेज़ कर दिया है। सोमवार को इटाढ़ी प्रखंड के बसाव कला पंचायत के बाराडीह, ठाकुरपुरा, विक्रम इंग्लिश पंचायत के गोपुर और गिरधरपुर, इसके अलावा निहालपुर, कड़सर, इंरपुर, मोहनपुर और पुरापुर, लोधास समेत कई गांवों में एनडीए कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया।

 

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र के विकास, शिक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया। लोगों ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र में स्थायी विकास के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था, युवाओं को रोजगार और सड़कों की मजबूती की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। एनडीए कार्यकर्ताओं ने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनाव में विकास और स्थिरता के प्रतीक एनडीए गठबंधन को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि क्षेत्र में विकास की गति को और बल मिल सके। जनसंपर्क अभियान में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने जोश, उत्साह और समर्पण के साथ भागीदारी की, जिससे यह अभियान न सिर्फ ऊर्जावान बल्कि जनभावनाओं से गहराई से जुड़ा हुआ दिखाई दिया।

 


लोधास में हरि कीर्तन कार्यक्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

इसी क्रम में लोधास स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री हरि कीर्तन कार्यक्रम में भी एनडीए परिवार के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। यह आयोजन श्री ज्योति कुशवाहा जी की ओर से कराया गया था। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने भक्ति और श्रद्धा के साथ भाग लिया। संगीतमय वातावरण में गूंजते “हरि नाम” ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिकता से भर दिया। सामूहिक भक्ति और उत्साह का दृश्य ऐसा था कि हर उपस्थित व्यक्ति का हृदय आनंद और भक्ति भाव से भर गया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने यह संकल्प लिया कि समाज में प्रेम, एकता और सेवा की भावना को मजबूत बनाए रखेंगे और क्षेत्र के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button