राइजिंग पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस एवं रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के शिक्षक कॉलोनी एवं हवाई अड्डा रोड स्थित राइजिंग पब्लिक स्कूल में शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कला का शानदार प्रदर्शन किया।








कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक राहुल यादव एवं प्राचार्य प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता का विषय “अद्भुत भारत” एवं “एकता में अनेकता” रखा गया था, जिसके अनुरूप बच्चों ने आकर्षक पोशाकें धारण कर भारत की विविधता और संस्कृति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी, सैनिक, डॉक्टर, किसान, वैज्ञानिक, एवं विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर प्रस्तुति दी। बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने रंग-बिरंगे रंगों से “एकता”, “संस्कृति” और “विविधता” को चित्रित किया, जिससे विद्यालय परिसर रंगों से सराबोर हो उठा।




विद्यालय निदेशक राहुल यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सांस्कृतिक समझ का विकास होता है। उन्होंने प्रतिभागियों की मेहनत और अभिव्यक्ति की सराहना की। प्राचार्य प्रदीप सिंह ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल अकादमिक शिक्षा नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों का विकास करना भी है। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार की ओर से प्रोत्साहन दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। दिन भर स्कूल का वातावरण हर्ष और उल्लास से भरा रहा।

