कारगिल विजय दिवस पर रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
वीरता और बलिदान को किया गया नमन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को शहीद स्मारक बक्सर में एक गरिमामय और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में हुआ, जिसकी अध्यक्षता संस्था के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना, उनके अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण करना तथा युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रीय चेतना का संचार करना था।






कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जहां उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि यह हमारी सेना की अद्वितीय शौर्यगाथा और बलिदान की याद है। जब दुश्मन देश ने धोखे से हमला किया, तब हमारे बहादुर जवानों ने दुर्गम पहाड़ियों पर विजय प्राप्त कर पूरे देश को गौरवान्वित किया। आज का दिन हर देशवासी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमारी सेना जब-जब ऐसी चुनौती से दो-चार होगी, दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में कभी पीछे नहीं हटेगी। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सक्रिय सदस्य स्नेहाशीष वर्धन, रितेश रंजन उपाध्याय और अवधेश कुमार की उपस्थिति विशेष रही। साथ ही बिहार राज्य इंडियन एक्स-सर्विसमेन मूवमेंट, बक्सर के बहादुर पूर्व सैनिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों में सूबेदार हरेंद्र तिवारी (अध्यक्ष), सूबेदार विद्या सागर चौबे (उपाध्यक्ष), सूबेदार मेजर जेपी सिंह (उपाध्यक्ष), लेफ्टिनेंट आर बी सिंह (उपाध्यक्ष), सूबेदार मेजर शिव मुनि राय, सूबेदार रामनाथ सिंह, द्वारिका पांडेय, भारत मिश्रा, एल बी राय, राजेंद्र चौबे, हरिहर सिंह, आई डी सिंह, जंग बहादुर सिंह, आर सी पाल, मुरली मनोहर पांडेय तथा गणेश सिंह शामिल रहे। पूर्व सैनिकों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली और भावनात्मक बना दिया। सभी उपस्थितजनों ने यह संकल्प लिया कि वे देश के लिए शहीद हुए जवानों की स्मृति को जीवित रखने तथा समाज में देशप्रेम की भावना को जागृत करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।

