डुमरांव में राहुल कुमार सिंह को मिला अपार जन समर्थन, कहा : जनता का प्यार ही मेरी असली ताकत

 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत एनडीए प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह का जनसंपर्क अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। बुधवार को वे नवानगर प्रखंड के भटौली गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गांव की गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
 
 
 
 
 
 
 
 
जनसंपर्क के दौरान लोगों से संवाद करते हुए राहुल कुमार सिंह ने कहा कि आपका प्यार और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। यही विश्वास और साथ मुझे जनता की सेवा के लिए नई ऊर्जा देता है। अगर आप सभी का आशीर्वाद यूं ही बना रहा, तो मैं डुमरांव विधानसभा के हर गांव और हर नागरिक के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले दो दशकों में विकास की एक नई धारा बही है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में व्यापक कार्य हुए हैं। एनडीए सरकार ने बिहार को एक नई दिशा दी है और आने वाले समय में यह गति और तेज होगी।
 
 
 
 
राहुल कुमार सिंह ने लोगों से अपील की 6 नवंबर को अपने कीमती वोट से एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाएं। आपका एक-एक मत बिहार में स्थिरता, विकास और सुशासन की सरकार को फिर से मजबूत करेगा। आइए, हम सब मिलकर डुमरांव के विकास और बिहार के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करें। गांव में उपस्थित बुजुर्गों और युवाओं ने राहुल कुमार सिंह को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया। मौके पर उपस्थित कई स्थानीय नेता और एनडीए कार्यकर्ताओं ने भी जनता से एनडीए उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील की। भटौली के लोगों ने कहा कि राहुल कुमार सिंह एक युवा, ऊर्जावान और जनता से सीधे जुड़े नेता हैं, जिनसे क्षेत्र को नई उम्मीदें हैं।
 





