राहुल गांधी के सामाजिक न्याय पर आधारित रहा पीएम मोदी का भाषण : डॉ स्नेहाशीष




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी करके कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिक्रमगंज में दिए भाषण की स्क्रिप्ट देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सामाजिक न्याय के संघर्ष से प्रभावित रहा। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के लगातार प्रयासों का ही देन है कि अब भाजपा भी सामाजिक न्याय की बात करने को मजबूर हो गई है। पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा फेल रहा। आधी अधूरी योजनाओं का उद्घाटन करके उन्होंने केवल चुनावी माइलेज लेने का काम किया। जबकि एक भी कार्य 20 प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है।






साथ ही बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि पटना में राष्ट्रीय ध्वज का भाजपा और जदयू ने अपमान करके दिखा दिया कि उनके मन में भारतीय राष्ट्रीय प्रतीक के लिए कोई सम्मान नहीं है। बिक्रमगंज वीरों की भूमि है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दबाव में और व्यापार रोकने से अडानी को होने वाले घाटे के डर से रणनीतिक तौर पर मजबूत हमारी सेना के ऑपरेशन को अधूरे पर ही रोक दिया और सीजफायर लागू कर दिया। वहीं इनके विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को महत्वपूर्ण सूचना भेज कर सेना को संकट में डालने का काम किया इसपर भी सफाई उन्होंने नहीं दिया। बाबू कुंवर सिंह की धरती पर वीरों का स्वागत किया जाता है जबकि भाजपा ने ऐतिहासिक भूल करके अमेरिकी दबाव में आकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को कमजोर करने का काम किया है और अपनी सरकार की फेल विदेश नीति भी सबके सामने ला दिया।


बक्सर, भोजपुर, कैमूर और रोहतास जिले सहित जहानाबाद और अरवल से जिस तरीके से निजी स्कूलों के बसों को अघोषित तौर पर ले जाया गया और रैली को सफल बनाने के लिए विकास मित्रों का इस्तेमाल हुआ वो साफ जाहिर कर रहा है कि भाजपा शाहाबाद में फेल हो चुकी है। यह शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का प्रदर्शन बनकर रह गया। चुनावी हवा हवाई घोषणा करने वाले पीएम को बताना चाहिए कि आखिर बिहार की केंद्रीय योजनाओं में अंशदान वें क्यों कम कर दिए और शाहाबाद इलाके में अच्छे अस्पताल का निर्माण क्यों नहीं कराया। इस बार भी उनको शाहाबाद की जनता राजनीतिक शून्यता की ओर धकेलने का प्रयास करेगी और आगामी चुनाव में इस बार भी उनके जुमलों में नहीं आएगी।

