रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति की बैठक संपन्न, रेल मंत्रालय को दिल्ली में सौंपा गया ज्ञापन लाया असर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
स्थानीय दुर्गा मंदिर प्रांगण में रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक समिति अध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बीते दिनों दिल्ली प्रवास के दौरान रेल मंत्रालय के अधिकारियों एवं दिल्ली सरकार के मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह को सौंपे गए ज्ञापन की प्रगति पर चर्चा हुई।









बैठक में जानकारी दी गई कि मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने 26 जून को स्वयं रेल मंत्री से भेंट कर समिति की मांगों पर आधारित पत्र सौंपा। इस पत्र में रघुनाथपुर स्टेशन पर श्रमजीवी, काशी-पटना जनशताब्दी और पंजाब मेल जैसी प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के साथ-साथ बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ (बक्सर) से भृगुनाथ (बलिया) के बीच नई रेल लाइन की मांग को प्रमुखता से रखा गया। समिति ने बताया कि इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने संवेदनशीलता के साथ संज्ञान में लिया है, जिससे क्षेत्रीय विकास और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिल सकती है। इसके लिए समिति ने डॉ. पंकज कुमार सिंह को हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई दी।






बैठक को संबोधित करते हुए समिति संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह ने कहा कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हमारी वर्षों पुरानी मांगों को अब गति मिल रही है। उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही रघुनाथपुर में लंबित ट्रेनों के ठहराव की मांग पूरी होगी और नई रेल लाइन का सपना भी साकार होगा। वहीं उपाध्यक्ष सीताराम ठाकुर और सचिव जावेद अख्तर ने कहा कि जब हमारी मांगें मजबूत होती दिख रही हैं, तब कुछ लोग गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं। लेकिन जनता अब जागरूक है और सच्चाई समझ रही है।
बैठक में समिति के संदीप कुमार राय, जलील मोहम्मद, संजय कुमार ओझा, मदन जायसवाल, तारकेश्वर पाठक, राजगृही साह, सूर्यनाथ यादव, सुरेंद्र यादव, दीपनारायण राम, पिंकू सिंह, देव कुमार साह, दीपक कुमार, हर्षद सिंह, बच्चा जी चौधरी, अनिल कुमार सिंह, मुना कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मो. इमरान अंसारी, सम्पूर्णानंद प्रसाद, प्रदीप कुमार केशरी, निर्मल कुमार केसरी सहित अन्य शामिल रहे। इस बैठक से यह साफ है कि रघुनाथपुर क्षेत्रवासियों की रेल सुविधाओं के प्रति संघर्ष अब निर्णायक मोड़ पर है और आने वाले दिनों में इसके सुखद परिणाम सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

