रेडियंट स्कूल के 105 छात्रों का शैक्षणिक परिभ्रमण अयोध्या के लिए रवाना


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित रेडियंट स्कूल के विद्यार्थियों का बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक परिभ्रमण बुधवार की सुबह बड़े उत्साह के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुआ। परिभ्रमण दल में 105 बच्चे व 15 शिक्षकों की टीम शामिल है। पूरी टीम स्कूल परिसर से स्कूल के निदेशक के मार्गदर्शन में रवाना हुई।
विद्यार्थी अयोध्या जाकर 500 वर्षों बाद पुनर्निर्मित भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करेंगे। जहां वे रामलला की नई प्रतिमूर्ति को देखेंगे, मंदिर के ऐतिहासिक महत्व, निर्माण यात्रा, वास्तुकला तथा रामायण संबंधी जानकारियों को समझेंगे। रवानगी के समय स्कूल परिसर में उत्साह का माहौल रहा। मौके पर स्कूल के प्राचार्य जयप्रकाश सिंह उर्फ राजेश सिंह, उप–प्राचार्या श्यामली मैडम सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
प्राचार्य जयप्रकाश सिंह ने बताया कि हम लोग बच्चों को समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाते रहते हैं। इस बार जब अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चुका है और ध्वजारोहण भी संपन्न हो गया, तो बच्चों में वहां जाने की विशेष उत्सुकता थी। इसलिए इस वर्ष का परिभ्रमण अयोध्या के लिए तय किया गया। स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों की सुरक्षा को लेकर उचित व्यवस्था की है। अभिभावकों को भी यात्रा की पूरी जानकारी दी गई है। उम्मीद है कि यह दौरा बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और यादगार साबित होगा।
वीडियो देखें :





