रेडिएंट पब्लिक स्कूल को स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मिला प्रथम पुरस्कार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला प्रशासन एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के नगर भवन में भव्य सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित रेडिएंट पब्लिक स्कूल, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।









स्कूल के बच्चों ने बिहार राज्य गीत समूह नृत्य “अइसन आपन बा बिहार…” एवं बिहार के प्रमुख लोक आस्था के पर्व छठ गीत के मंचन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में करीब दो दर्जन विद्यालयों और विभिन्न संस्थाओं ने हिस्सा लिया था, लेकिन रेडिएंट पब्लिक स्कूल ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सबसे आगे रहते हुए जिले में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। स्कूल के प्राचार्य जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इस प्रस्तुति को तैयार कराने में विद्यालय के गौरव सर के नेतृत्व में सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने लगातार मेहनत की थी, जिसके परिणामस्वरूप बच्चों ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं उप प्राचार्या श्यामली सिंह ने कहा कि हमारे बच्चों की इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यह सम्मान बच्चों की मेहनत और शिक्षकों की निष्ठा का परिणाम है।






कार्यक्रम में सताक्षी, रिया, श्रेया, अंजलि, आदर्श, समीर और हिमांशु ने शानदार प्रस्तुति दी। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में नवनीत कुमार, कुणाल, श्रीराम, ओमप्रकाश, अभय, रघुनाथ, प्रभाकर, अशोक और अंकुर सहित कई शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन पर एडीएम अरुण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। रेडिएंट पब्लिक स्कूल की इस उपलब्धि ने पूरे जिले में विद्यालय का नाम रोशन कर दिया है।
वीडियो देखें :

