क्विज प्रतियोगिता में पलक,गोल्डी और शिखा ने मारी बाजी
शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड स्तर के विद्यालयों में जल-जीवन-हरियाली के तहत क्विज प्रतियोगिता का कराया गया था आयोजन


न्यूज विजन। बक्सर
जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत माह के प्रथम मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग की ओर से किया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त निहारिका छवि ने की। विभाग द्वारा आयोजित परिचर्चा का विषय ‘जल-जीवन-हरियाली के क्रियान्वयन एवं प्रभाव’ पर आयोजित परिचर्चा राज्य स्तरीय से लाइव संचालित कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विभागीय निर्देश के तहत शिक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड स्तर के विद्यालयों में जल-जीवन-हरियाली के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची शिक्षा विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया।
जिसमें प्रथम स्थान पलक कुमारी वर्ग 9, पीएम श्री इंदिरा प्लस टू उच्च विद्यालय को 6000, द्वितीय स्थान गोल्डी कुमारी वर्ग 9 एमपी उच्च विद्यालय, बक्सर को 5000 एवं तृतीय स्थान शिखा कुमारी वर्ग 9 प्लस टू नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, बक्सर को 4000 चेक के द्वारा एवं जिला पदाधिकारी तथा उप विकास आयुक्त के हस्ताक्षर से प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला मिशन प्रबंधक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।





