मोहर्रम के मौके पर कादरिया कमेटी कांट द्वारा ताजिया रख युवाओं ने किया अपनी कला का प्रदर्शन
मुस्लिम बंधुओं के साथ हिंदू लोगों ने भी दिखाया करतब




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कादरिया कमेटी कांट के द्वारा स्थानीय आजाद चबूतरा पर युवाओं द्वारा मोहर्रम के मौके पर ताजिया रखा गया। इस मौके युवा टीम ने अपने कला प्रदर्शन में देशभक्ति का आयब नमूना पेश की। जिसे देखने के लिए पूरे गांव के सभी धर्मों के लोग शामिल हुए।







इस तरह युवाओं द्वारा किये गए प्रदर्शन पर नौजवानों का हौसला अफजाई किया गया। हर वर्ष बड़े सौहार्दपूर्ण माहौल में ताजिया का कार्यक्रम आयोजित होते जिसमें हिंदू धर्म के भी लोग अपने को शामिल बना बनैठी इत्यादि सभी प्रकार के कौशल प्रदर्शन करते है और कमेटी प्रोत्साहित करने के साथ इनाम भी देती है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिम्मेवारी अध्यक्ष असलम अंसारी उपाध्यक्ष करीम अंसारी, सचिव बसीर अंसारी, नाजिर अंसारी, मंजूर अंसारी, ईजाद, मुना, जाकिर, नज़ाबुदीन, सादिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस मौके पर राजद के जिला उपाध्यक्ष शशि राय ने कहा कि आज तक कभी भी हमारे गांव में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रहता है और हिन्दू के पर्व में सभी धर्म और समुदाय के लोग शामिल होते है मुसलमान के भी पर्व में हिंदुओं की सहभागिता रही है। जो गंगा जमुना तहजीब की मिसाल है।

