सड़क किनारे पंचर बना रहे युवक को एम्बुलेंस ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 922 पर दलसागर टाेल प्लाजा के समीप एक अनियंत्रित एम्बुलेंस ने सड़क किनारे पंचर बना रहे युवक काे टक्कर मार दी। जिसके बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक का पटना में इलाज के दौरान माैत हाे गई। घटना के बाद परिजनों का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया।






घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्याैगिक थाना क्षेत्र के गाेगाैरा गांव के विश्वनाथ यादव के पुत्र रामजी यादव दलसागर के समीप पंचर बनाने की दुकान चलाते है। शुक्रवार काे अपनी दुकान पर एक ट्रक के टायर पंचर बना रहे थे। कहा जा रहा है कि उसी दौरान एक अज्ञात एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक गंभीर रुप से जख्मी हाे सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लाेगाें के सहयाेग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दाैरान उनकी माैत हाे गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस काे दी गई।


औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि एनएच 922 पर वाहन अनियंत्रित ढंग से फर्राटा भर रहें है। अक्सर गलत लेन में चलने के वजह से हादसे हाे रहे है। बक्सर पुलिस गलत लेन में चलने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला कर फाइन काट रहे है।

