सड़क दुर्घटना में पंचर बनाने वाले की मौत के बाद, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
शुक्रवार को सड़क किनारे पंचर बना रहे रामजी यादव को रॉन्ग साइड में आकर एम्बुलेंस ने मारी थी टक्कर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर के समीप हुए सड़क दुर्घटना में युवक मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-922 को जाम कर दिया। हादसे में गाेगौरा गांव के निवासी रामजी यादव की मौत हो गई। रामजी पंचर की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। कहा जा रहा है कि दुर्घटना के समय वह सड़क किनारे पंचर बना रहे थे, तभी एनएचआई की एम्बुलेंस ने उन्हें गलत लेन से आकर टक्कर मार दी।








दुर्घटना के बाद रामजी को गंभीर हालत में पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। इस खबर के फैलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने पटना-बक्सर एनएच-922 पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य और प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन लोग तत्काल मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। अंततः प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि योजना के तहत 20 हज़ार रुपये रुपये की चेक सौंपी गई। अंचलाधिकारी ने भरोसा दिया कि मृतक के परिवार को सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाएगा।




