सदर प्रखंड में जन सुराज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
नदांव गांव में प्राचीन शिव मंदिर परिसर में हुआ सम्मेलन, जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दिया दिशा-निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को जन सूराज पार्टी के बक्सर प्रखंड का कार्यकर्ता सम्मेलन नदांव गांव के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में प्रदेश कार्य समिति सदस्य बजरंगी मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन जिला सचिव करुणानिधि दुबे ने किया प्रदेश के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम प्रखंडवार कार्यकर्ता सम्मेलन हर प्रखंड में किया जा रहा है उसी के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।








कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाध्यक्ष जयराम कुशवाहा, जिला महासचिव अरविंद पांडे मौजूद रहे। वही जन सूराज पार्टी के जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन अपने संदेश में कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन करने से कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह एवं कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के द्वारा बिहार के नौजवान महिला एवं सभी वर्ग के लोगों के लिए शिक्षित एवं स्वस्थ रखने के लिए घर-घर जागरूक करने का कार्य अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा घर मोहल्ले पंचायत स्तर पर पहुंचा जा रहा है।




कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं शामिल रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आशा देवी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्य समिति के भृगुनाथ रजक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य धन जी पांडे, विजय पाठक, श्रीमन राय, विजय आनंद वर्मा, प्रेम राय, अजय सिंह, जयराम पासवान, बनारसी बिहार, मनीष उपाध्याय, पूर्व मुखिया अरुण सिंह, सुमन देवी, निशा देवी, पूनम देवी, रामेश्वर सिंह, श्री नारायण सिंह, पृथ्वी सिंह, दिलीप सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।

