समृद्धि सम्मान से सम्मानित हुए बक्सर के विपिन कुमार, पर्यावरण सुरक्षा के लिए करते है बेहतर कार्य
जन्मदिन, शादी की सालगिरह, अपने पूर्वजों को स्मृति में पौधा लगाना चाहिए : बिपिन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को समृद्धि फाउंडेशन, मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित समृद्धि सम्मान समारोह के मौके पर होटल द पार्क के सभागार में आसा पर्यावरण सुरक्षा बिहार के संयोजक सह जिले के शिक्षक विपिन कुमार को पर्यावरण सुरक्षा के निमित प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।








सम्मान समारोह में बिहार के कोने कोने से आए विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित अतिथियों को संबोधित करते हुए आसा पर्यावरण सुरक्षा बिहार के संयोजक शिक्षक विपिन कुमार ने कहा कि हमें अपने जीवन के सभी धार्मिक और सामाजिक संस्कारों में पौधारोपण को शामिल करना होगा तभी हम इस धरा का हरित श्रृंगार कर सकते है । इस धरा का हरित श्रृंगार किए बिना हम धरती पर न तो शुद्ध वायु पा सकते न ही शुद्ध जल। शुद्ध वायु और शुद्ध जल हमारे जीवन के लिए बहुमूल्य है इनके बिना धरती पर जीवन संभव ही नहीं है। विपिन कुमार ने आगे कहा कि हम सभी को जन्मदिन, शादी की सालगिरह, अपने पूर्वजों को स्मृति में पौधा लगाना चाहिए ताकि हम हृदय से पौधा रोपण से जुड़ सके। बिना हृदय से जुड़े न तो हम पौधे लगा सकते और न ही पौधा बचा सकते है। हमें देशी की तरफ बढ़ना होगा तभी ये धरा बचेगी। हमें देशी पेड़ पौधों को अपनाना होगा नहीं तो आने वाले समय में धरती पर शुद्ध ऑक्सीजन और जल की कमी हो जाएगी। शुद्ध ऑक्सीजन और जल के अभाव में धरती पर जीवन मुश्किल हो जाएगा।




उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान और जलस्तर को नीचे जाते देखकर हम सभी को सचेत हो जाना चाहिए नहीं तो हम सभी दादी नानी की कहानी हो जाएंगे। विपिन कुमार ने बेहतरीन आयोजन के लिए समृद्धि फाउंडेशन मुजफ्फरपुर की स्मृति सिंह और मुस्कान केशरी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि समाज में सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को एक मंच पर लाकर एक दूसरे से सीखने का जो अवसर दिया वो काबिले तारीफ है। आसा पर्यावरण सुरक्षा विपिन कुमार को सम्मानित किए जाने पर आसा पर्यावरण सुरक्षा के भरत प्रसाद मिश्रा, टोडरमल प्रसाद, इंद्रजीत वर्मा, रमेश चंद्र, राजीव रंजन कुमार, अश्वनी कुमार लाल, ओमप्रकाश, अखिलेश राय, स्व महंत सिंह हित समूह के जितेंद्र कुमार सिंह, ललन सिंह, विकाश कुमार, रविन्द्र मिश्रा, शिक्षक नेता डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, दधीचि देह दान समिति बक्सर के बबन सिंह, चंदन कुमार सिंह, रघुकुल तिलक, अजीत कुमार, मंतोष कुमार, राज शेखर सहित कई अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बढ़ते तापमान और गिरते जलस्तर को देखते हुए सभी को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति संकल्पित होने का आह्वान किया।

