रेडिएंट स्कूल के बच्चो ने नगर भवन पार्क में बैठ किया एक से बढ़कर एक पेंटिंग




न्यूज विजन । बक्सर
कोरोना काल ने लोगो को मानसिक रूप से बहुत क्षति पहुँचाया था। खास कर बच्चो पर इसका प्रभाव ज्यादा था। हर अभिभावक व विद्यालय के पास यह एक समस्या बनी हुई थी की बच्चों में मानसिक विकास कैसे हो? ऐसे में रेडियंट पब्लिक स्कूल ने बहुत ही सुन्दर पहल करते हुए, विद्यालय के द्वारा बच्चो को नगर भवन स्थित पार्क में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में जूनियर क्लास, नर्सरी, एलकेजी व यू केजी के बच्चों ने भाग लिया।








अनुभवी शिक्षकों की देख-रेख में लगभग 250 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिनमे नर्सरी में प्रथम स्थान पाने वाले में अभिज्ञान, व विवेक। वहीं एलकेजी में प्रथम स्थान ऋतू कुमारी और आयान कुमार को मिला। वर्ग यूकेजी से हुस्नआरा और नव्या ने प्रथम स्थान पर कब्ज़ा जमाया। विद्यालय के निदेशक पारसनाथ सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता एक अच्छी पहल हो सकती बच्चो को कुछ नया करने में प्रेरित करने के लिए। प्रधानाध्यापक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि बच्चों के बीच इस तरह की प्रतियोगिता होनी चाहिए। जिससे बच्चे मानसिक रूप से मजबूत भी बने साथ ही उनमे प्रतियोगिता में बैठने और प्रतियोगिता करने के लिए उत्स्कता बनी रहे। उन्होंने कहा ये बच्चे कच्ची मिट्टी के घड़े हैं जिन्हे हम जैसा आकार देना चाहे दे सकते हैं तो क्यों न उन्हें सुन्दर सांचे में ढाला जाये। विद्यालय की उप प्रधानाध्यापिका श्यामली सिंह ने कहा कि असली ख़ुशी बच्चों के चेहरे की हँसी है। हमने तो बस बच्चों के उत्साह को सकारात्मक पहल के रूप में ढालने का प्रयास किया है। इस दौरान प्रभाकर मिश्र, चन्दन सिंह, सौम्या कुमारी, रेखा तिवारी, विभा सिंह, प्रतीक्षा सिंह, व ख़ुशी कुमारी समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रही। वहीं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय के कर्मचारी राम जी चौधरी, राजकुमार, राहुल आदि मौजूद रहे।

