प्रो० डॉ० कृष्ण कांत सिंह को एमवी कॉलेज के प्राचार्य बनने पर मुझे गर्व : तुषार
अंगवस्त्र, फूल माला और कलम देकर किया सम्मानित



न्यूज़ विज़न। बक्सर
बड़े हर्ष और गर्व के साथ साझा कर रहा हूँ कि मेरे गुरु प्रो० डॉ० कृष्ण कांत सिंह (के० के० सिंह) सर, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा आयोजित नियमित प्राचार्य की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, बक्सर में स्थाई प्राचार्य नियुक्त हुए हैं। यह संयोग और सौभाग्य की बात है कि मैं जिस कॉलेज से पढ़ा, वहीं आज मेरे प्रिय गुरु जी प्राचार्य के रूप में योगदान दे चुके हैं।








बीते सोमवार प्रो० डॉ० कृष्ण कांत सिंह ने कॉलेज में योगदान किया और मैं 29-07-2025 को उनसे मिलकर अंगवस्त्र, माला और कलम देकर उनका अभिनंदन किया। हमने कॉलेज परिसर में लगभग 4 घंटे बिताए, जहाँ उन्होंने मुझसे कॉलेज के पुराने दिनों की चर्चा की। मैंने उन्हें बताया कि मैंने 2015 में इसी कॉलेज से 11वीं में पढ़ाई शुरू की थी और B.Sc. तक यहाँ से शिक्षा प्राप्त की। छात्र राजनीति, सत्र नियमितीकरण और बुनियादी सुविधाओं के लिए मैंने लगातार संघर्ष किया।




के० के० सर न केवल एक योग्य प्राध्यापक हैं बल्कि एक कुशल प्रशासक और शिक्षाविद भी हैं। जब मैं B.Ed कर रहा था, तब भी सर अपने विभागीय कार्यों से समय निकालकर हमारे लिए पढ़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। इनके प्राचार्य बनने से कॉलेज को निश्चित ही नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। एक छात्र और शिष्य के रूप में मुझे गर्व है कि ऐसे गुरु का सानिध्य मिला।

