पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ सांसद खेल महोत्सव
खेल प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्र -छात्राओं को अतिथियों ने दिया मेडल व प्रशस्ति पत्र


न्यूज विजन। बक्सर
उत्तिष्ठ भारत की ओर से स्थानीय एमपी हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का समापन गुरुवार को देर शाम पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। महोत्सव के प्रथम दिन दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद और ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के 150 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीं दूसरे दिन खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 250 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
महोत्सव के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता में सिमरी की टीम विजेता रही। इसमें बेस्ट रेडर सिमरी की श्रेया व क्रैचर का खिताब चौसा की प्रतिमा को दिया गया। बालक वर्ग में कांट की विजेता व बक्सर की टीम उपविजेता रही। इस मैच में बेस्ट रेडर प्रियांशु व बेस्ट क्रैचर मोनू रहा। खो-खो में एमपी हाई स्कूल की टीम ने खेलो इंडिया बक्सर को हराया। इसमें बेस्ट चेजर ऋशु व बेस्ट रनर का खिताब गुलशाद को दिया गया। खो-खो बालिका वर्ग में खेलो इंडिया ने ने मेथोडिस्ट को शिकस्त दी। इसमें बेस्ट चेजर मेथोडिस्ट टीम की मोही कुमारी व बेस्ट रनर का खिताब खेलो इंडिया के आशा को दिया गया। सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय, बलिहार की खुशबू कुमारी, हेरिटेज स्कूल, बक्सर की नैंसी कुमारी व एमपी हाई स्कूल की श्रेया कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त की। वहीं बालक वर्ग सौ मीटर दौड़ में उच्च विद्यालय, बलिहार का आनंद कुमार पासवान ने प्रथम, जीई कॉलेज, बक्सर का फैजान खां ने द्वितीय व उच्च विद्यालय राजापुर, अर्जुनपुर का अमित कुमार यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तीन सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय, उमरपुर की खुशबू कुमारी ने प्रथम, एमपी उच्च विद्यालय की श्रेया कुमारी ने द्वितीय स्थान व उच्च विद्यालय, कैथी की ज्योति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आठ सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में संत मेरी हिंदी मेडियम, बक्सर के अमित यादव, मध्य विद्यालय, धरौली के उपहार कुमार व डीएसएसवी, सिमरी के विकास कुमार पाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 15 सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में हेरिटेज स्कूल, बक्सर की नैंसी कुमारी ने प्रथम, वीर कुंवर सिंह मध्य विद्यालय, बक्सर की अन्नु कुमारी ने द्वितीय व बालिका उच्च विद्यालय, चौसा की रंजू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 15 सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में डीएसएसवी, सिमरी के विकास कुमार पाल ने प्रथम, मध्य विद्यालय, धरौली के उपहार कुमार ने द्वितीय व उच्च विद्यालय, कैथी के गोलू कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में उच्च विद्यालय, बलिहार के संदीप कुमार पाल, एमपी उच्च विद्यालय, बक्सर के अनिल कुमार यादव व मध्य विद्यालय, धरौली के कृत राज सिंह ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय धरौली की अंशु कुमारी ने प्रथम, एमपी हाई स्कूल की रौशनी कुमारी ने द्वितीय व संत मेरी उच्च विद्यालय, बक्सर की प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका वर्ग में उच्चतर मध्य विद्यालय, उमरपुर की खुशबू कुमारी ने प्रथम, एमपी हाई स्कूल बक्सर की शिवानी कुमारी ने द्वितीय व संत मेरी स्कूल, बक्सर की निशा कुमारी ने तृतीय स्थान और बालक वर्ग में बलिहार के आनंद कुमार पासवान ने प्रथम, संत मेरी स्कूल के अमित कुमार यादव व इंजीनियरिंग कॉलेज के फैजान खां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक बालिका वर्ग में केके मंडल महिला कालेज की रागनी कुमारी ने प्रथम, एमपी हाई स्कूल, बक्सर की प्रियांशु कुमारी ने द्वितीय व कन्या मध्य विद्यालय, महदह की लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय स्थान, वहीं बालक वर्ग में एलबीटी कालेज के रवि कुमार ने प्रथम, संत मेरी स्कूल के रितेश कुमार ने द्वितीय व फाउंडेशन स्कूल, बक्सर के कमल नयन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद बालिका वर्ग में रागनी कुमारी ने प्रथम, सलोनी पांडेय व वंदना कुमारी ने द्वितीय व काजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद बालिका वर्ग में सुजल ने प्रथम, संदीप यादव व आनंद कुमार पासवान ने द्वितीय व सूरज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिता में अव्वल आए सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उत्तिष्ठ भारत संस्थान के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पांडेय, एमपी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद यादव समेत अन्य अतिथियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। मौके पर तकनीकी पदाधिकारी अशोक कुमार, सुनील सिंह, कमल किशोर राय, राकेश रंजन मौजूद थे।





