सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु साबित खिदमत अस्पताल में 31 अगस्त को निशुल्क टीकाकरण कैंप का आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। रोटरी बक्सर के सौजन्य से सर्वाइकल कैंसर यानी गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की रोकथाम एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन रविवार, 31 अगस्त को साबित खिदमत अस्पताल, चीनी मिल परिसर में किया जा रहा है। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नगर एवं आसपास के गांवों की महिलाओं व बच्चियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की गई है।









रोटरी बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा जिले में लगातार स्वास्थ्य संबंधी शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं। उसी क्रम में इस बार सर्वाइकल वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत की जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में लड़कियों व महिलाओं को लाभ मिलेगा। कैंप में न केवल टीकाकरण किया जाएगा, बल्कि सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी विस्तृत जानकारी, लक्षण और बचाव के उपाय भी बताए जाएंगे। इस अवसर पर रोटरी बक्सर के सचिव साहिल ने कहा कि कैंप पूरी तरह से निःशुल्क है और लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि रोटरी समाज सेवा की दिशा में लगातार ऐसे जागरूकता एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करता है, जिससे आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध हो सके।






वहीं, रोटरी के पूर्व गवर्नर डॉ. सी.एम. सिंह ने इस पहल को बक्सर के लिए सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाली गंभीर बीमारियों में से एक है, लेकिन इसका बचाव समय पर टीकाकरण और जागरूकता से संभव है। ऐसे आयोजन निश्चित ही जिले की बड़ी आबादी को लाभान्वित करेंगे। रोटरी बक्सर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस कैंप में अवश्य शामिल हों और अपने परिवार व आसपास की महिलाओं को भी प्रेरित करें। स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।

