जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजेंद्र पांडेय का निधन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजेंद्र पांडेय का 76 वर्ष की आयु में गुरुवार को बनारस में इलाज के दौरान निधन हो गया वे किर्लोस्कर वाले पांडेय जी के नाम से पुरे शहाबाद में प्रचलित थे । उनके निधन पर जिले के व्यवसायियों और पांडेय परिवार से जुड़े लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बनारस के लिए रवाना हो गए है।








ज्ञात हो की राजेंद्र पांडेय जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी थे जिन्होंने लगभग 56 वर्ष पूर्व किर्लोस्कर कम्पनी से जुड़ व्यवसाय आरम्भ किया था। जो आज उनका देन है की पूरा परिवार विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसाय में काफी आगे बढ़ चुके है। बक्सर जिला ही नहीं पुरे शहाबाद एवं बिहार में उनका नाम व्यवसाय की क्षेत्र में काफी ऊँचा है। लोहे का व्यवसाय आरम्भ हुआ और आज सीमेंट, छड़, मशीनरी सामान, स्कूल, होटल, टाटा कम्पनी की तनिष्क, पेण्ट इत्यादि का व्यवसाय चल रहा है।



निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में रडक्रास सचिव डॉ श्रवण तिवारी, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, चैंबर ऑफ़ कामर्स के सत्यदेव प्रसाद, नंदू जायसवाल,सत्येंद्र ओझा, श्रीकृष्ण चौबे समेत अनेको व्यवसायीयों, समाजसेवियों ने शोक व्यक्त किया।

