छठ महापर्व की तैयारियों में जुटा प्रशासन, नगर परिषद ने 32 घाटों का किया निरीक्षण


न्यूज़ विज़न। बक्सर
कार्तिक माह का पावन पर्व छठ नजदीक आते ही पूरे जिले में तैयारियों की रौनक दिखाई देने लगी है। शनिवार से ‘नहाय-खाय’ के साथ आरंभ हुए इस चार दिवसीय लोकआस्था के महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है। जिले के विभिन्न इलाकों में गंगा तटों पर श्रद्धालु जुटने लगे हैं, वहीं प्रशासन और नगर परिषद ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए व्यापक प्रबंध किए हैं।
नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी और स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. श्रवण तिवारी ने रविवार को नाव से शहर के सभी 32 छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, ठठेरी बाजार घाट और पिपरपाती घाट सहित प्रमुख स्थलों की सफाई, सुरक्षा, रोशनी और आवागमन की व्यवस्था की समीक्षा की। फरीदी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद की ओर से बेहतर इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन घाटों पर अधिक भीड़ होती है, वहां सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाई जाए, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए तथा गोताखोरों की टीम हमेशा सतर्क रहे।
स्वच्छता और सुरक्षा दोनों पर रहेगा फोकस
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. श्रवण तिवारी ने बताया कि घाटों की सफाई के लिए विशेष दल गठित किए गए हैं, जो 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। उन्होंने कहा कि छठ के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर घाट पर सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने महिला पुलिस कर्मियों, होमगार्ड और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सिविल और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से गश्त करेंगी।
श्रद्धा और भक्ति का माहौल
चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व में लाखों श्रद्धालु गंगा तटों पर पहुंचकर अस्ताचल और उदयाचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ, सुरक्षित और श्रद्धामय माहौल मिले। नगर परिषद और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से अपील की है कि श्रद्धालु प्लास्टिक और थर्माकोल का उपयोग न करें, घाटों की स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।





