दानापुर रेलखंड अंतर्गत पवनी कमरपुर हाल्ट पर ट्रैक किनारे झाड़ियों में लगी आग, परिचालन हुआ बाधित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दानापुर रेलखंड अंतर्गत बक्सर चौसा-बक्सर के बीच पवनी-कमरपुर हाल्ट किनारे झाड़ियाें में आग लग गई। जिसके के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। कई ट्रेनाें को बक्सर, वरुणा और चौसा स्टेशन पर रोका गया। करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा। फायर-ब्रिगेड और आरपीएफ के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद रेलवे परिचालन शुरु किया गया।











आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर रेलवे अभियंत्रण विभाग से सूचना मिली कि पवनी-कमरपुर हाल्ट के समीप पटरी के किनारे झाड़ियों में आग लगी हुई है। आग पटरी के तरफ बढ़ रही थी। अगलगी की सूचना तत्काल फायर-ब्रिगेड काे दी गई। फायर-ब्रिगेड और आरपीएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। फायर-ब्रिगेड के कर्मियों ने आरपीएफ के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। सिकंदराबाद एक्सप्रेस काे बक्सर और एक ट्रेन काे बरुना में राेक दिया गया। करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के बाद रेल परिचालन काे शुरू किया गया। रेल परिचालन शुरू होने के कुछ समय के बाद ही दोबारा आग पकड़ ली। दुबारा आग लगने के कारण एक बार फिर रेलवे परिचालन काे राेकना पड़ा। इस दौरान डाउन की ट्रेनों काे चौसा में रोक दिया गया। फायर-ब्रिगेड के कर्मियाें के द्वारा आग बुझाने के बाद दुबारा रेल परिचालन शुरु किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों से अपील किया कि रेलवे पटरी के आसपास खेताें में पराली जलाने से परहेज करना है। वहीं सिगरेट या बीड़ी पीकर जलते हुए हालत में न फेंके इससे आग लगने की संभावना काफी बढ़ सकती है। जिससे रेलवे और रेल यात्रियों काे भारी क्षति उठानी पड़ सकती है।

