OTHERS

बाढ़ से पूर्व तैयारियों से संबंधित आपदा प्रबंधन की डीएम की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बुधवार को डीएम डॉ० विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ से पूर्व तैयारियों से संबंधित आपदा प्रबंधन की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमे बाढ़ से पूर्व आवश्यक तैयारी हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल बक्सर, अनुमंडलीय अस्पताल डुमराँव पर पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवा इत्यादि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बच्चों, वृद्ध, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखने एवं चलन्त चिकित्सा दल एवं वाहन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

 

बैठक में उपस्थित सभी अंचलाधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक तैयारियों के संबंध में सूचित करने एवं सुझाव प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर को तटबंध की सुरक्षा विशेषकर संवेदनशील स्थलों यथा उमरपुर, केशोपुर, बिहार घाट एवं धाबी टोला पर सभी आवश्यक तैयारी ससमय करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बाढ़ संसाधन यथा पॉलीथीन शीटस, टेंट, महाजाल, लाईफ जैकेट की उपलब्धता की समीक्षा कर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।

 

बैठक में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि कुल 05 Vulnerable स्थान यथा उमरपुर, केशोपुर, बिहार घाट, प्रबोधपुर का डेरा एवं ढाबी टोला पर कटाव निरोधक कार्य किया जा रहा है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों पर प्रस्तावित एवं भरे हुए EC Bag की संख्या 89500 एवं बालू बोरा 4390 प्रमंडलीय गोदाम में सुरक्षित रखा हुआ है। अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव को गोताखोर की प्रतिनियुक्ति एवं स्थिति का सतत अनुश्रवण रखने हेतु निश्चित किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button