पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग विष्णु कांत राय का विदाई सह सम्मान समारोह


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को केशव कुंज मैरेज हाल चुरामनपुर, बक्सर के प्रांगण मे पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग बक्सर श्री विष्णु कांत राय का स्थानांतरण के पश्चात् जिले के शिक्षकों के द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के तौर पर वर्तमान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग बक्सर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष रवि शंकर राय एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता ब्रजेश राय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंच का संचालन माध्यमिक शिक्षक शैलेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया जिसमें जिले के कई सम्मानित शिक्षक उपस्थित हुए एवं विष्णु कांत राय के कार्यकाल का चर्चाएं किया और उनके सराहनीय कार्य को याद किया गया।
शिक्षकों के द्वारा इन कार्यों के लिए उनका आभार प्रकट किया गया जिसमें मुख्य रूप से शैलेंद्र पांडे, गिरीश पांडे, विनोद चौबे, शंकर जी ,पुनरदेव जी, लक्ष्मण जी, रोहित जी, मनोज जी, सावित्री सिंह, उषा मिश्रा, पूनम सिंह, धनंजय जी, अमित जी, मनोज जी शिक्षक एवं शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।





