प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा रक्षाबंधन समारोह का किया गया आयोजन
बक्सर और समस्त क्षेत्र के सभी आत्माओं को बाबा भगवान भोलेनाथ की यह दिव्य राखी एकता व प्रेम के सूत्र में जोड़ें : ब्रह्माकुमारी रानी दीदी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को दिव्य अलौकिक रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया । रक्षाबंधन वैसे तो हम सभी हर्षोल्लास के साथ बड़े ही उमंग से भाई-बहन के अटूट व निस्वार्थ-निश्छल प्रेम के प्रतीक के तौर पर मनाते आ रहे हैं जहां आमतौर पर बहनें भाई को राखी बांधती हैं। परंतु ऐसे बहुत सारे भाई हैं जिनकी कलाई हर वर्ष सूनी रह जाती है, वही देखा जाए तो जब से ब्रह्माकुमारी संस्था की स्थापना हुई है विगत उन वर्षों से ही संस्था में रक्षाबंधन को बहुत विशेष महत्व दिया जाता है और रक्षाबंधन का कार्यक्रम बहुत बेहद रूप से मनाया जाता है।






ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा यह राखी जो परमात्मा का एक सुरक्षा कवच भी है इस रूप में सभी आत्माओं को चाहे वह स्त्री हो या पुरुष हो सभी को बांधी जाती है एवं इसके बदले सौगात या गिफ्ट के तौर पर उन्हें अपने जीवन के तमाम दुख चिंता आदि-आदि जो बुराइयां भी हैं उन्हें परमात्मा को अर्पण करने का संकल्प कराया जाता है। जिससे कि राखी बंधवाने वालों को भी खुद को सुदृढ़ हा बनाने में परमात्मा की मदद मिलती है। बक्सर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बक्सर की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रानी दीदी ने अपने सुवचनों में बताते हुए कहा कि राखी परम पवित्र परमात्मा जो पूरे विश्व के स्वामी है उनकी यादगार पवित्र रक्षासूत्र है, यह रखी सभी जात-पात धर्म-मजहब आदि के बंधनों से परे समस्त मानव कल्याण हेतु परमात्मा द्वारा प्रदान की हुई सुरक्षा कवच जो हर परिस्थिति में हमारी रक्षा करती है।


उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर मेरी यही शुभ भावना है कि बक्सर और समस्त क्षेत्र के सभी आत्माओं को बाबा भगवान भोलेनाथ की यह दिव्य राखी एकता व प्रेम के सूत्र में जोड़ें समस्त मानव उस एक परमपिता परमात्मा की संतान सभी का भला हो। वही मौके पर बक्सर रेड क्रॉस के श्रवण तिवारी, कृष्णा चौबे (दलसागर), सिविल इंजीनियर अमित पटेल, प्रदीप पटेल, संघ से जुड़े अभिजीत कुमार समेत बक्सर की आम जनता साथ संस्था से जुड़े सभी लोगों ने राखी बंधवाई।

