RELIGION

प्रभुपाद आश्रम, पड़री हरिकिशुनपुर मोड़ में जन्माष्टमी महोत्सव भव्य रूप से सम्पन्न

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सदर प्रखंड अंतर्गत पड़री हरिकिशुनपुर मोड़ स्थित प्रस्तावित इस्कॉन मंदिर परिसर में निर्मित प्रभुपाद आश्रम में रविवार की संध्या को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव अत्यंत भव्य एवं दिव्य रूप में मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य दिवस पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ और उनके उत्साह ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया।

महा महोत्सव की शुरुआत संध्या आरती से हुई। इसके उपरांत भक्तों ने मधुर और कर्णप्रिय कीर्तन का रसपान किया। गर्भगृह से लेकर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जो उपस्थित जनसमूह के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् सह समाजसेवी डॉ. रमेश कुमार ने किया। उन्होंने वृंदावन से पधारे प्रवचनकर्ता पूज्य योगेश्वर जी महाराज का परिचय कराया और उनकी आध्यात्मिक साधना की गहराई पर प्रकाश डाला। योगेश्वर महाराज ने श्रीकृष्ण भगवान की लीलाओं के कल्याणकारी प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए गीता के उपदेशों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

 

भजन, अभिषेक और भक्तिमय नृत्य

सुकृति बहन एवं उनकी टीम ने मधुर भजन और कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया। अवतरण के बाद भगवान श्रीकृष्ण का विभिन्न प्राकृतिक द्रव्य पदार्थों से अभिषेक किया गया। इसके पश्चात 56 भोग अर्पित किए गए। महाआरती और गगनभेदी कीर्तन के बीच भक्तों ने उल्लासपूर्वक नृत्य कर अपने हृदय को भक्ति भाव में डुबो दिया।

भंडारा और महाप्रसाद वितरण

महोत्सव के समापन पर उपस्थित सैकड़ों महिला-पुरुष भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया, जिससे सभी ने आनंद और संतोष की अनुभूति प्राप्त की। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर प्रबंधक राजा गोविंद दास की अध्यक्षता में हुआ। बक्सर इस्कॉन के परामर्शदात्री एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य सह स्मृति कॉलेज के निदेशक डॉ. रमेश कुमार और इस्कॉन बक्सर के समर्पित कार्यकर्ता ओंकार दास के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इनमें जयपुर (राजस्थान) के विधायक मनीष यादव, भाजपा के प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, कांग्रेस नेता मनोज पाण्डेय, अंशु दुबे, होटल ग्रेस के मुन्ना जी, रोहतास गोयल, सूबेदार पांडे, संजय मिश्रा, बबन सिंह, सुरेश राय, मनीष राय समेत दर्जनों प्रतिष्ठित लोग शामिल थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेन्द्र सिंह, विकास यादव, संतोष गुप्ता, कौशल जी, आकाश, प्रेम प्रकाश, मनमोहन दास, अनिल जायसवाल, सत्येन्द्र जी, रोहित, विशाल, सोनू, रामचंद्र, राजकुमार, फाइटर सिंह, लक्ष्मण जी आदि की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button