OTHERS
सोंधिला गांव में गरीबों व असहायों के बीच किया गया कम्बल वितरण
बीडीसी सदस्य आरती कुमारी एवं पूर्व प्रमुख अनिल पासवान द्वारा सैकड़ो असहायों के बीच किया गया कम्बल वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत नदांव के पंचायत समिति दक्षिणी भाग संख्या-9 की बीडीसी आरती कुमारी के नेतृत्व में मंगलवार को साेंधिला गांव में गरीब, अनाथ, दिव्यांग असहाय और विधवाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया।








मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि सह पूर्व प्रमुख अनिल पासवान ने कहा की कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसमे दिव्यांग और गरीब लोग काफी परेशान रहते है। जिन लोगों के आशीर्वाद की वजह से पिछले 25 वर्षों से हम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है। उन्हें मौका पर सेवा करना हमारी जिम्मेवारी है। कड़ाके की पड़ रही ठण्ड में गरीब और असहायों को जीवन बसर करना मुश्किल हो गया है। कमजोर बिछावन और गर्म कपड़ा के अभाव में गरीब ठिठुर रहे हैं। ऐसे में इनकी मदद के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है। गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। मौके पर बीडीसी सदस्य आरती कुमारी, अजय कुमार सिन्हा, राम गोविंद सिंह, अभय कुमार सिन्हा, राजू राम, बोधा गोंड, राजू पासवान, विपिन लाल, धनलाल सिंह, जितेंद्र नाथ पाठक, हीरा लाल पासवान, ज्ञानेश्वर पासवान, जनार्दन गोंड, विनोद कुशवाहा आदि मौजूद थे।
वीडियो देखें :




