आदर्श गौशाला में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के स्टेशन रोड स्थित आदर्श गौशाला परिसर में शनिवार की शाम जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे वातावरण में “हरे कृष्णा-हरे राम” के भजन गूंजते रहे।









कार्यक्रम की शुरुआत आदर्श गौशाला समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद गौशाला में रहने वाली गौ माताओं का पूजन कर उन्हें तिलक, पुष्प एवं चारा अर्पित किया गया। पूजन उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि गौशाला में हर वर्ष जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर समाज के हर वर्ग के लोग आकर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करते हैं और गौ सेवा से जुड़ते हैं।





कार्यक्रम में समिति के सचिव अनिल मानसिंहका, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सौरव तिवारी, श्रवण तिवारी, अनुराग पांडेय, बबन सिंह, रामजी सिंह, ओम जी यादव, अजय मानसिंहका, सुमित मानसिंहका, बृज किशोर सिंह, मनोज अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान गौशाला का परिसर रंग-बिरंगी झालरों और पुष्प मालाओं से सजाया गया था। भक्ति गीतों एवं झांकी दर्शन ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

