CRIME

विवादित जमीन पर दखल दिलाने पहुंची सीओ, उग्र ग्रामीणों ने किया पथराव, छह जवान घायल हालात तनावपूर्ण

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। यहां रैयती जमीन पर पटना हाईकोर्ट के आदेश पर दखल दिलाने गई राजपुर अंचलाधिकारी (सीओ) शोभा कुमारी और धनसोई थाना पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इस घटना में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चौकीदार सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज इटाढ़ी सीएचसी में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

 

जानकारी के मुताबिक, गांव की करीब 12 बीघे जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। इस जमीन पर चंद्रकांत राय को उच्च न्यायालय से डिग्री मिली थी। कोर्ट के आदेश के बाद सदर एसडीओ ने राजपुर सीओ को पुलिस बल के सहयोग से दखल कराने भेजा था। जैसे ही प्रशासनिक टीम ने जमीन पर दखल दिलाने की कार्रवाई शुरू की, गांव का एक पक्ष पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो उठा। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और ग्रामीणों ने अचानक पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हमले के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

 

घटनाक्रम इतना अचानक हुआ कि हालात बेकाबू होते देख सीओ शोभा कुमारी को निजी वाहन पकड़कर मौके से निकलना पड़ा। इस दौरान पुलिस बल पर लगातार पत्थरबाजी होती रही, जिससे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ अविनाश कुमार और एसडीपीओ गौरव कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। अधिकारियों ने गांववासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button