डुमरांव में विषैले सांप के डंक से महिला समेत दो की मौत, लोगों में दहशत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव नगर के वार्ड संख्या–18 स्थित लालगंज कड़वी मोहल्ले में बुधवार की अहले सुबह करैत सांप के डंसने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। मृतकों की पहचान नमी राय (25 वर्ष), पिता मोहन राय और रीता देवी (30 वर्ष), पति कमलेश राय के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। इधर, जिले के चर्चित स्नैक रेस्क्यूअर हरिओम चौबे भी पहुंचकर सांप को पकड़ने के प्रयास में जुटे।






एक ही सांप ने दोनों को डंसा
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों के घर अगल–बगल में हैं और बीच में सिर्फ एक छोटी सी दीवार है। मोहल्लेवालों ने बताया कि बुधवार की भोर करीब तीन बजे करैत सांप पहले नमी राय के कमरे में घुसा और उसे डंसा। इसके बाद वह दीवार पार कर रीता देवी के कमरे में चला गया और उसे भी डंस लिया। नमी राय के परिजनों के अनुसार उसे पहले यही लगा कि कोई छिपकली काट गई है। उसने घर में किसी को कुछ बताए बिना ही एक दोस्त की बाइक लेकर कंजिया धाम झाड़–फूंक कराने चला गया। लेकिन वहां उसकी हालत बिगड़ने लगी। तब उसने अपने दोस्तों को फोन कर बताया कि उसे शायद सांप ने काट लिया है और अब तबीयत बिगड़ रही है। इसके बाद उसके दोस्त और परिवार वाले कंजिया धाम पहुंचे और नमी को वहां से लेकर प्रतापसागर मेथोडिस्ट अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रीता देवी को भी नहीं हुआ आभास
इधर, रीता देवी को भी करैत ने काट लिया था, लेकिन उसे भी इसका अंदाजा नहीं हुआ। अहले सुबह उसने अचानक तबीयत खराब होने की बात घरवालों को बताई। पहले तो स्थानीय स्तर पर उसका इलाज कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल और फिर प्रतापसागर मेथोडिस्ट अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच में स्पष्ट हुआ कि उसे भी करैत ने डंसा था। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
कुछ ही देर के अंतराल में दोनों शव जैसे ही मोहल्ले में पहुंचे, स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मोहल्ले के लोग भयभीत हैं और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतका रीता देवी के दो छोटे–छोटे बच्चे हैं। बड़ा बेटा शिवम (8 वर्ष) और छोटा बेटा सिंटू (5 वर्ष) अपनी मां को अंतिम बार देखकर बिलख उठे। वहीं, मृतक नमी राय तीन भाइयों में मंझला था। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में विषैले जीव–जंतुओं से बचाव के लिए अभियान चलाने की मांग की है।

