खेलो इंडिया पेंचक सिलाट सिटी लीग 2025 : नगर के कला भवन में हुआ भव्य आयोजन
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल प्रथम, हेरिटेज स्कूल द्वितीय व फाउंडेशन स्कूल तृतीय स्थान पर


न्यूज विज़न। बक्सर
नगर के कला भवन में रविवार को खेलो इंडिया पेंचक सिलाट सिटी लीग 2025 का भव्य आयोजन जिला खेल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में खेल भावना, अनुशासन और महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन संगम देखने को मिला। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों की लगभग डेढ़ सौ से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर परिणाम घोषित किए । जिनमें प्रथम स्थान माउंट लिटरा ज़ी स्कूल, द्वितीय स्थान हेरिटेज स्कूल, तृतीय स्थान फाउंडेशन स्कूल ने प्राप्त किया । छात्राओं के शानदार कौशल और प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद कुमार सिंह, प्रोफेसर, एम.वी. कॉलेज, डॉ. प्रदीप पाठक, निदेशक, हेरिटेज स्कूल इसके अलावा कई वरिष्ठ महिलाएँ, शिक्षिकाएँ और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने खेल में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाली लड़कियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया तथा कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ छात्राओं के व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास बढ़ाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाना और उनके भीतर नेतृत्व व आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ अभियान के तहत शुरू की गई है, जिसका लक्ष्य देश के हर जिले में खेल को प्रोत्साहित करना और प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना है।
आयोजन में दिखा उत्साह
प्रतियोगिता के दौरान कला भवन में रंगारंग और उत्साहपूर्ण माहौल रहा। दर्शकों सहित अभिभावकों ने छात्राओं के हौसले को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। आयोजन समिति ने पूरे कार्यक्रम को अनुशासित, व्यवस्थित और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुल मिलाकर, खेलो इंडिया पंचक सलाद सिटी लीग 2025 ने न सिर्फ लड़कियों की प्रतिभा को मंच दिया बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश भी दिया।





