बक्सर जिले में शांतिपूर्ण मतदान, तीन बजे तक 52.73% मतदाताओं ने किया अपने अधिकार का प्रयोग

न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। प्रशासन और पुलिस की कड़ी निगरानी में सुबह से ही मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 42 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्हें स्थानीय थानों में पूछताछ के लिए बैठाया गया है।
चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत शाम 3 बजे तक जिले में औसतन 52.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है:-
* ब्रह्मपुर (199) – 49.38%
* बक्सर (200) – 52.46%
* डुमरांव (201) – 52%
* राजपुर (सुरक्षित, 202) – 53.08%
जैसे-जैसे दिन बढ़ा, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ और लंबी कतारें देखी गईं। दोपहर बाद से मतदान की गति और तेज हो गई है। शाम 5 बजे तक जिले के अधिकतर बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं, जिनमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लेते दिखे।

अधिकारियों और प्रत्याशियों ने भी किया मतदान
बक्सर जिला प्रशासन ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुख्ता व्यवस्था की थी। जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने स्वयं एमपी हाई स्कूल आदर्श मतदान केंद्र, बूथ संख्या 20 पर अपने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया और लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।


वहीं, राजपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री संतोष निराला ने चौसा प्रखंड के चुन्नी मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने बाल विज्ञान संग्रहालय स्थित बूथ पर मतदान किया। अन्य प्रत्याशी भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का दौरा करते हुए मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदारी की अपील करते नजर आए।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पूरे जिले में पुलिस और प्रशासन ने मिलकर मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चौकसी बरती। जिले में पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

मतदाताओं में जोश और उत्साह
बक्सर शहर और ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। महिलाएं भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। जिले भर में लोकतंत्र के इस महापर्व का माहौल उत्सव जैसा बना हुआ है। प्रशासन के मुताबिक मतदान प्रक्रिया अब तक पूरी तरह शांतिपूर्ण रही है और देर शाम तक मतदान प्रतिशत में और वृद्धि होने की संभावना है।
वीडियो देखें :





