RELIGION

ईद मिलादुन्नबी पर अमन और भाईचारे का संदेश, बक्सर में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रोटरी अध्यक्ष एवं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रदेश सचिव डॉ. दिलशाद आलम ने इस्लाम को शांति और अमन की मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में मुस्लिम समाज अमन-चैन और भाईचारे का पैगाम फैला रहा है। इस अवसर पर सभी नबियों के सरदार, शहंशाहे मदीना, ख़ातेमुलनबी हजरत मुहम्मद सलल्लाहो अलैहि वसल्लम की 1500वीं पैदाइश बड़े ही अकीदत और मोहब्बत के साथ मनाई जा रही है।

 

डॉ. आलम ने कहा कि “इस्लाम जिंदा है, जिंदा था और जिंदा रहेगा। भारत देश की सबसे बड़ी खूबसूरती इसकी गंगा-जमुनी तहजीब है, जहां सभी धर्मों और संप्रदायों के लोग मिलकर रहते हैं। इतनी एकजुटता और मिल्लत की मिसाल दुनिया के किसी और देश में देखने को नहीं मिलती।” उन्होंने बक्सर के साथ-साथ पूरे बिहार और देशवासियों को ईद मिलादुन्नबी की हार्दिक बधाई और मुबारकबाद दी। साथ ही बताया कि रोटरी क्लब एवं मानवाधिकार संगठन समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या प्राकृतिक आपदा, संस्था हमेशा जनता के साथ खड़ी रहती है।

 

डॉ. आलम ने यह भी कहा कि युवाओं की एक नई टीम समाज सेवा और मदद के लिए तैयार है। हाल ही में संस्था द्वारा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष ट्रेन से राहत सामग्री भेजी गई है। वहां के लोगों से निरंतर संपर्क बनाए रखते हुए जरूरत के अनुसार मदद पहुंचाई जा रही है। इस अवसर पर डॉ. खालिद ने कहा कि रसूल की आमद ही दुनिया के लिए अमन और रहमत का पैगाम है। उन्होंने कहा  कि हमारे हुजूर ने हमेशा भूखों को खिलाने और जरूरतमंदों की मदद करने का संदेश दिया। यहां तक कि पत्थर पर सिर रखकर भी उन्होंने भूखे को खाना खिलाया। कार्यक्रम में लल्लू जी, कल्लू, महताब, नजीर, मुख्तार अंसारी, नन्हे, एखलाक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मनाया और अमन, भाईचारे तथा इंसानियत के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button