दो चरणों में होंगे पैक्स चुनाव, 26 एवं 29 नवम्बर की तिथि निर्धारित
प्रथम चरण के लिए नामांकन 11 से 13 नवम्बर तक एवं दूसरे चरण के लिए 16 से 18 नवम्बर तक है निर्धारित
न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारी (स.स.), सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ पैक्स निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि नामांकन हेतु हेल्प डेस्क काउंटर बनाएंगे तथा उसमें प्रशिक्षित पदाधिकारी/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी मतदान कर्मियों को नियमानुसार निर्धारित मानदेय का भुगतान चुनाव के पूर्व निश्चित रूप से करेंगे।
डीएम द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए निर्वाचन की प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सेवाओं यथा पीने का पानी, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बक्सर जिले के सभी प्रखंड में मतगणना कार्य मतदान के अगले दिन पूर्वाहन 8 बजे से प्रारंभ किया जायेगा। बक्सर जिला अंतर्गत पैक्स निर्वाचन 2024 दो चरणों में सम्पन्न होगा। प्रथम चरण में प्रखंड राजपुर, चौसा, सिमरी, ब्रह्मपुर, चौगाई एवं चक्की में तथा तीसरे चरण में बक्सर, इटाढी, डुमरांव, केसठ एवं नावानगर में निर्वाचन निर्धारित है।
प्रथम चरण के लिए नामांकन 11 से 13 नवम्बर एवं दूसरे चरण के लिए 16 से 18 नवम्बर तक निर्धारित है। प्रथम चरण के लिए संवीक्षा की तिथि 14 से 16 एवं दूसरा चरण के लिए 19 से 20 तक निर्धारित है। प्रथम चरण के लिए नाम वापसी/प्रतीक आवंटन दिनांक 19 नवम्बर एवं तीसरा चरण के लिए 22 नवम्बर निर्धारित है। प्रथम चरण के लिए मतदान दिनांक 26 नवम्बर को एवं तीसरा चरण के लिए 29 नवम्बर को निर्धारित है। मतगणना के लिए मतदान के तुरंत बाद या अगले दिन पूर्वाहन 8 बजे से निर्धारित है। निदेशक डीआरडीए द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन हेतु प्रपत्र ई 2 में पदवार नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। जिसके साथ शपथ पत्र, अभ्यर्थी का बायोडाटा एवं मतदाता होने की घोषणा संलग्न किया जाएगा। प्रपत्र ई 3 में नाम निर्दिष्ट अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। प्रपत्र ई 4 में अभ्यर्थी का वापस ली जाने की सूचना दी जाएगी। प्रपत्र ई 5 में अभ्यर्थी का वापस लेने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। प्रपत्र ई 6 में विभिन्न सहकारी/स्वावलंबी सहकारी समितियों के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। इसी प्रकार सभी प्रपत्रों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग द्वारा बताया गया कि दिनांक 13 नवम्बर से सभी कर्मियों को प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए सभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित करेंगे एवं चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण देंगे। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, निदेशक डी०आर०डी०ए०, सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।