पटना में नवरात्रि पर हुआ बिहार का पहला SDP डोनर सम्मान समारोह
कार्यक्रम में बक्सर ब्लड के युवा हुए शामिल



न्यूज़ विज़न। बक्सर
पटना में नवरात्रि के पावन अवसर पर मां ब्लड सेंटर, पटना में एक ऐतिहासिक पहल की गई। यहाँ बिहार का पहला सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (SDP) डोनर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर योगदान देने वाले दर्जनों रक्त वीरों को सम्मानित किया गया।








कार्यक्रम में ब्लड बक्सर टीम से जुड़े समाजसेवी रवि रंजन पांडेय (SDP डोनर) को विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। सम्मान समारोह का उद्घाटन बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. रणवीर नंदन ने किया। उन्होंने कहा कि सिंगल डोनर प्लेटलेट्स देना आसान नहीं है। यह सिर्फ रक्तदान नहीं, बल्कि किसी की जिंदगी बचाने का संकल्प है। ऐसे रक्त वीरों पर समाज को गर्व है। इस मौके पर एक और सामाजिक पहल की शुरुआत हुई। धार्मिक न्यास बोर्ड ने बिहार के पहले ‘चश्मा बैंक’ का शुभारंभ किया। इसके तहत गरीबों के लिए मुफ्त नेत्र जांच, नए लेंस के साथ फ्री चश्मा वितरण और अन्य नेत्र संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उद्घाटन के दौरान बोर्ड ने ₹11,000 का सहयोग राशि भी प्रदान की और भविष्य में लगातार मदद करने की घोषणा की।




मां ब्लड सेंटर के प्रमुख मुकेश हिसारिया भैया और मनीष बनेटिया ने बताया कि अब तक 1304 दिनों में कुल 16,126 डोनेशन हुए। इनसे समाज को 20,640 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया। कई दानदाता नियमित रूप से हर तीन महीने पर रक्तदान करते हैं। SDP डोनर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि अब रक्तदान उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। एक दानदाता ने कहा कि जैसे ही मोबाइल का रिमाइंडर बजता है, हम रक्तदान के लिए निकल पड़ते हैं। अब घर वाले भी हमें रोकते नहीं, बल्कि गर्व महसूस करते हैं। SDP थोड़ा कठिन है, लेकिन किसी की जिंदगी बचाना सबसे बड़ा सुख है। एक कॉल आते ही हम हमेशा तैयार रहते हैं। यह जज्बा अब केवल पटना तक सीमित नहीं रहा। बक्सर, छपरा, बिहारशरीफ, बेगूसराय और अन्य जिलों में भी रक्त वीरों की प्रेरणादायक कहानियाँ सामने आ रही हैं, जो समाज को नई दिशा दे रही हैं।
समारोह के अंत में ब्लड बक्सर टीम ने समाज को प्रेरित करते हुए कहा : –
“आपके खून के एक अंश से बच सकता है किसी का वंश।
आपका रक्तदान व्यर्थ नहीं जाएगा,
एक न एक दिन जरूर काम आएगा।”

