पाथवेज वर्ल्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगोली बना मनाया दिवाली उत्सव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को डुमरांव के पूर्वी गुमटी के समीप पाथवेज वर्ल्ड स्कूल डुमरांव, शाखा बिहार सेंट्रल स्कूल बक्सर में बच्चों के बीच दिवाली उत्सव मनाया गया। जिसमे शामिल सभी छात्र – छात्राओं ने रंगोली बना अपनी कला को प्रस्तुत किए। कक्षा एक से छठे तक के बच्चों ने बहुत मनोरम और सुंदर रंगोली बनाकर प्रस्तुत किए। वही कुछ बच्चों ने दिया, कलश एवं घरों की सजावट बनाकर प्रस्तुत किया जो कि अतुल्निय था।









दिवाली उत्सव कार्यक्रम के दौरान निर्देशक उर्मिला सिंह एवं नेहा सिंह ने कहा कि किसी दुखी इंसान के अंधेरे जीवन में आप अपनी मदद के एक दीपक से रोशनी कर सकते है। और उन्होंने सबको शुभकामनाएं दिए। इसके उपरांत दिवाली उत्सव पर माता लक्ष्मी और गणेश जी का चित्र पर माल्यार्पण और पूजा – पाठन का कार्य हुआ।




कार्यक्रम का संचालन कर रही रेशम केसरी ने कहा कि “अपने घर को बिजली बल्ब से न सजाना, अपने देश की मिट्टी के दिए से ही जलाना” और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। इस दिवाली उत्सव को सफल बनाने में डॉ आर राघवन, कृति शर्मा, शिवानी तिवारी, स्नेहा दुबे, निकिता शर्मा, आकांशा राय, मॉरल उपाध्याय, अमन उपाध्याय समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

