पाथवेज वर्ल्ड स्कूल, डुमरांव की बच्चियों ने बनाई सुंदर रंगोली



न्यूज विजन। बक्सर
पाथवेज वर्ल्ड स्कूल डुमरांव, शाखा बिहार सेंट्रल स्कूल बक्सर में दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चे बच्चियों विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने जमकर एंजॉय किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल की डायरेक्टर डॉ आर राघवन ने किया वही संचालन रेशम केसरी ने किया।








दिवाली उत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर अपनी कला को प्रस्तुत किया कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों ने मनोरम एवं सुंदर रंगोली बनाकर प्रस्तुत किया। वहीं जूनियर क्लास के बच्चों ने दिया, कलश घरों की सजावट मनमोहन लगने वाले कैंडल्स ,अद्भुत प्रतीत होने वाले दीप प्रकाश को बनाया।




डॉ आर राघवन ने कहा किसी दुखी इंसान के अंधेरे जीवन में आप अपनी मदद के एक दीप से रोशनी कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सबको दीपावली की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सारे बच्चों ने हिस्सा लिया माता लक्ष्मी और भगवान गणेश के चित्र पर हिमालय अर्पण कर पूजा भी की।
बच्चों और टीचर ने देश की मिट्टी के बने हुए दिए को जलाने का प्रण लिया। इसके साथ ही एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी और रंग बिरंगी लाइट के बजाय मिट्टी के दीए जलाकर दिवाली मनाने का उत्साह दिखाया। विद्यालय परिवार में दिवाली का काफी हर्षोल्लाह माहौल था। आलिया, स्नेहा, भास्कर, अमित, प्रथम, रीति इन सब ने अव्वल दर्जे का प्रस्तुति दर्ज करवाई और शिक्षक शिक्षकों में रंजीत सर शिवानी शिवानी, रिंकी, शिखा आदि ने हिस्सा लिया।

