OTHERS

पाथवेज वर्ल्ड स्कूल, डुमरांव में सावन उत्सव का आयोजन, शिव-पार्वती रूप में बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सावन के पावन महीने में जब प्रकृति हरी-भरी चादर ओढ़े उत्सव के रंग में रंग जाती है, ऐसे में पाथवेज वर्ल्ड स्कूल, डुमरांव पूर्वी गुमटी के समीप सावन के उल्लास में सराबोर हो उठा। विद्यालय परिसर में गुरुवार को भव्य “सावन उत्सव” का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर सीनियर कक्षाओं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सेंट्रल स्कूल, बक्सर के डायरेक्टर इंजीनियर आर.बी. सिंह एवं उर्मिला देवी व स्कूल की प्राचार्या नेहा सिंह ने दीप प्रज्वलन कर की। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान और नृत्य के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया। पूरे वातावरण में जैसे सावन की फुहारों सी ताजगी घुल गई। मंच संचालन की जिम्मेदारी कुशलतापूर्वक रिंकी शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम में बच्चों के लिए विशेष रूप से सावन का झूला सजाया गया था, जिस पर बच्चों ने जमकर झूला झूला और सावन की मस्ती का आनंद लिया। यह झूला कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जहां बच्चों की खिलखिलाती मुस्कानें हर किसी का मन मोह ले रही थीं।

 

शिव-पार्वती रूप में बच्चों ने जीता दिल

कार्यक्रम के दौरान शिव-पार्वती की झांकियों एवं नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे कलाकारों ने ‘शिवजी का तांडव’, ‘भोले तेरे रंग सांवला’, ‘छम-छम सावन में’, ‘सृष्टि को रचाया तूने’ जैसे गीतों पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। शिव और पार्वती के रूप में सजे बच्चों को देखकर माताएं भावविभोर हो उठीं। बच्चों की मासूम अदाओं और भाव-भंगिमाओं ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

मुख्य अतिथियों ने सराहा बच्चों का उत्साह

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सेंट्रल स्कूल, बक्सर के डायरेक्टर इंजीनियर आर.बी. सिंह एवं उर्मिला देवी उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय के आयोजन की सराहना की। विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर आर. राघवन ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों में भारतीय परंपराओं और संस्कारों के प्रति आत्मीय जुड़ाव पैदा होता है। यह हमारे भविष्य के नागरिकों को सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध बनाते हैं। सावन की परंपरा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने हरे रंग के वस्त्र पहनकर हरियाली और उत्साह का प्रतीक प्रस्तुत किया। पूरा विद्यालय परिसर जैसे सावन की सुंदर छटा में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा था।

बच्चों की शानदार भागीदारी

इस भव्य कार्यक्रम में निशांत, जिज्ञासु, सूरज, अनन्या, रवि, धनु, अंशिका, पलक सहित जूनियर और सीनियर कक्षा के अनेकों बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। सभी बच्चों ने अपनी कला, अभिनय और नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के समापन पर रेशम केशरी और शिवानी तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का कार्यक्रम में सहयोग और भागीदारी के लिए आभार प्रकट किया। इस पूरे आयोजन में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य, शिक्षकगण, बच्चे और उनकी माताएं उपस्थित रहीं और सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया। यह आयोजन न सिर्फ मनोरंजन से भरपूर रहा बल्कि सांस्कृतिक शिक्षा का उत्कृष्ट उदाहरण भी बना।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button