जन सुराज पार्टी के विचारधारा से प्रभावित 500 से अधिक महिलाओं ने ग्रहण किया पार्टी की सदस्यता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन सुराज पार्टी के विस्तार कार्यक्रम के तहत बक्सर जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन के नेतृत्व में जगदीशपुर, सोंधिला, नदांव गांव में लगभग 500 महिलाओं को जन सुराज पार्टी का सदस्यता ग्रहण कराया गया। इस दौरान सैकड़ों पुरुषों को भी सदस्य बनाया गया।








कार्यक्रम के दौरान सभी नए सदस्यों ने सूत्रधार प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करने के लिए एवं बिहार को अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए संकल्प लिए। वही तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि जन सूराज पार्टी एक पार्टी नहीं है एक विचारधारा है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जयराम कुशवाहा, महासचिव अरविंद पांडे, प्रदेश कार्य समिति सदस्य बजरंगी मिश्रा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य धन जी पांडे, करुणा निधि दुबे, मणि शंकर पांडे, आनंद मिश्रा, श्रीमन राय, अरुण सिंह, पृथ्वी सिंह, अभय सिंह, रामेश्वर सिंह, अनिल दुबे, निरंजन, आशीष उपाध्याय, धनजी उपाध्याय आदि अनेक लोग शामिल रहे।




