पंकज मानसिंहका दोबारा बने जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सामाजिक एवं संगठनात्मक कार्यों में सक्रियता और समर्पण के लिए जाने जाने वाले पंकज मानसिंहका को एक बार फिर से जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ एवं उद्योग प्रकोष्ठ का बक्सर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उन्हें यह मनोनयन पत्र बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल, एमएलसी एवं जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ और प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद द्वारा प्रदान किया गया।








इस अवसर पर पंकज मानसिंहका ने अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं समस्त प्रदेश स्तरीय नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे संगठन के उद्देश्यों को लेकर और भी ज़िम्मेदारी से कार्य करेंगे।




उन्होंने कहा कि वे जिले में संगठन को मजबूत करने, व्यवसायिक वर्ग के हितों की रक्षा करने तथा युवाओं को उद्योग की ओर प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहेंगे। उनकी नियुक्ति से बक्सर जिले में कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

