पंचकोसी परिक्रमा मेला के मद्देनजर एसडीएम ने बैठक कर साफ़ सफाई, सड़क मरम्मति समेत अन्य निर्देश किया जारी
24 नवम्बर को शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए भारी वाहनों को शहर से बाहर चिन्हित स्थल पर एवं चार पहिया/दो पहिया वाहनों को शहर में चिन्हित पार्किंग क्षेत्र में पार्किंग कराना सुनिश्चित करेंगे
न्यूज़ विज़न। बक्सर
बृहस्पतिवार को एसडीएम धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पंचकोसी परिक्रमा मेला के अवसर पर बैठक की गई। 20 से 24 नवम्बर तक पंचकोसी परिक्रमा विभिन्न स्थलों पर आयोजित किया जायेगा जिसमे अहिल्या आश्रम अहिरौली, नारद आश्रम नदाँव, भार्गव आश्रम भभुअर, उद्दालक आश्रम बडका नुआंव एवं दिनांक 24 नवम्बर को विश्वामित्र आश्रम चरित्रवन बक्सर में मनाया जायेगा।
बैठक के दौरान एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि पंचकोशी मेला कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक स्थल पर स्वास्थ्य टीम की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सभापति के प्रतिनिधि नगर परिषद नियामतुल्ला फरीदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय एवं समिति के अध्यक्ष/सचिव को निर्देश दिया गया कि मेला स्थल एवं आस पास के क्षेत्र एवं संबंधित सरोवरों की पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि उपरोक्त मेला क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उपस्थित संबंधित थानाध्यक्षों, यातायात प्रभारी बक्सर नगर को निर्देश दिया गया कि 20 से 23 नवम्बर तक सभी मेला स्थल पर तथा 24 नवम्बर को पूर्वाहन 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक पर्याप्त संख्या में पुरुष एवं महिला बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। 23 नवम्बर को रात्रि 12 बजे से ही ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु रेल/सडक माध्यम से बक्सर पहुँचने लगते है। विधि व्यवस्था/यातायात व्यवस्था को देखते हुए भारी वाहनों को शहर से बाहर चिन्हित स्थल पर एवं चार पहिया/दो पहिया वाहनों को शहर में चिन्हित पार्किंग क्षेत्र में पार्किंग कराना सुनिश्चित करेंगे। ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता को निर्देश दिया गया कि अहिरौली एवं जासो रोड को अविलंब मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि सभी मेला स्थलों यथा अहिरौली, मठिया मोड़, बडका नुआव, जासो रोड, श्रीनिवास मंदिर, नाथ मंदिर, बसाव मठिया आदि स्थानों पर तोरण/स्वागत द्वार बनवाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक समिति के सचिव डॉ रामनाथ ओझा, सदस्य अधिवक्ता सूबेदार पांडेय, रेडक्रास सचिव श्रवण तिवारी, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, यातायात प्रभारी संजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।