पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ तीन दिवसीय क्षय रोग (टीबी) जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन
बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन का लक्ष्य समाज की भ्रांतियों को दूर कर सही जानकारी लोगों तक पहुँचाना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर मेडिकल सिटी फ़ाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय क्षय रोग (टीबी) जागरूकता अभियान के तहत 5 से चल रहे कार्यक्रम का सफल समापन रविवार को कवलदह पोखरा के पीछे वेदशिरा आश्रम में “ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता” के आयोजन के साथ हुआ। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को टीबी के लक्षण, बचाव, समय पर जांच और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में उपलब्ध निःशुल्क उपचार की जानकारी उपलब्ध कराना था।









अभियान का शुभारंभ 5 सितम्बर को स्टेशन रोड में नगर भवन के सामने से हुआ। इस अवसर पर फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पम्पलेट, पोस्टर एवं अन्य जागरूकता सामग्री का वितरण किया तथा नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर टीबी के लक्षण और समय पर जाँच की आवश्यकता पर बल दिया। दूसरे दिन पी.पी. रोड, बक्सर पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों नागरिक, छात्र-छात्राएँ, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने हाथों में तख्तियाँ लेकर “टीबी मुक्त बक्सर” का संकल्प लिया। वही आज समापन के दौरान कवलदह पोखरा, बक्सर के पीछे वेदशिरा आश्रम में “ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता” का आयोजन हुआ, जिसका विषय था “स्वस्थ एवं टीबी मुक्त समाज”। इसमें छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से टीबी से बचाव और इलाज का संदेश दिया।






प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागीयों में प्रथम स्थान शुभम कुमार (उज्ज्वल महिला विकास केंद्र), द्वितीय स्थान नेहा कुमारी (एस एस गर्ल हाई स्कूल), तृतीय स्थान आकांक्षा श्री (हेरिटेज स्कूल बक्सर), विजेताओं को सम्मानित किया गया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की गई। इस अवसर पर फाउंडेशन के निदेशक श्री राम नारायण ने कहा कि टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसे समय पर जाँच और निःशुल्क इलाज़ से पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। समाज की भ्रांतियों को दूर कर सही जानकारी पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है। यदि हम सब मिलकर प्रयास करें तो ‘टीबी मुक्त बक्सर’ का सपना जल्द ही साकार होगा।
तीन दिवसीय इस अभियान को सफल बनाने में स्थानीय विद्यालयों, सामाजिक संगठनों, महिला समूहों और स्वयंसेवी युवाओं यथा मुकेश कुमार खरवार, रमाशंकर सिंह, सतीश मनमीत, इंद्रजीत चौबे, पंकज मानसिंहका, राहुल जायसवाल, आदर्श आजाद, सागर कुमार, स्नेहा चौरसिया, श्रेया कुमारी, रमेश पाण्डेय, सत्यप्रकाश राय का विशेष योगदान रहा। बक्सर मेडिकल सिटी फ़ाउंडेशन इस अभियान के माध्यम से यह संकल्प दोहराता है कि आने वाले समय में भी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, संवाद एवं सामुदायिक पहल निरंतर जारी रहेंगे। फ़ाउंडेशन सभी नागरिकों, संस्थानों और मीडिया प्रतिनिधियों से आह्वान करता है कि वे इस जनहित मिशन में सहभागी बनें और “टीबी मुक्त बक्सर” के लक्ष्य को सफल बनाने में सहयोग करें। अधिक जानकारी और सहयोग हेतु हेल्पलाइन नंबर +91 98356 51993 या वेबसाइट www.buxarmedicalcity.in पर संपर्क किया जा सकता है।

