गजाधर गंज में दर्दनाक हादसा, पुराने घर का छज्जा गिरने से मासूम की मौत, दूसरी गंभीर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के गजाधर गंज मोहल्ले में रविवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। मोहल्ले में स्थित एक पुराने मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में खेल रही दो मासूम बच्चियां आ गईं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग आनन-फानन में दोनों बच्चियों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।









घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के विश्वनाथ प्रजापति काली मंदिर के समीप रविवार को कुछ लोग कार्य कर रहे थे। उसी दौरान दीपक प्रजापति की छह वर्षीय नतिनी परी कुमारी (जो अपने नाना के घर आई हुई थी) और धर्मेंद्र कोहार की पांच वर्षीय पुत्री रुचि कुमारी खेल रही थीं। इसी बीच अचानक घर का जर्जर छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा और दोनों बच्चियां उसके मलबे में दब गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला और तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन जैसे ही वाराणसी अस्पताल पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने परी कुमारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि रुचि कुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बच्ची के घर पर मातमी सन्नाटा छा गया। रिश्तेदार और पड़ोसी उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास करते रहे लेकिन परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।






इस घटना पर टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी से शव के आने का इंतजार किया जा रहा है। शव आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में कई पुराने और जर्जर मकान खंडहरनुमा हालत में खड़े हैं, जिनसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने जिला प्रशासन से ऐसे जर्जर मकानों की पहचान कर उन्हें हटाने या मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।

