CRIME

राजपुर प्रखंड में दर्दनाक हादसा : छठ घाट बनाने गए युवक की डूबने से मौत, गांव में छाया मातम

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
छठ पूजा की तैयारी के बीच मंगलवार को राजपुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत तिलकड़ा डेरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के 36 वर्षीय सुदामा चौहान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने साथियों के साथ छठ पूजा के लिए घाट बना रहा था।

 

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक सुदामा चौहान गांव के स्वर्गीय अयोध्या चौहान का पुत्र था। मंगलवार की सुबह वह अपने कुछ मित्रों के साथ गांव से बाहर स्थित विशाल पोखरा के पास छठ घाट तैयार करने गया था। यह वही तालाब है जहां हर साल पूरे गांव की छठ पूजा होती है। तालाब में पानी काफी भरा हुआ था। घाट बनाने के दौरान अचानक सुदामा का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।साथियों को पहले तो कुछ पता नहीं चला, लेकिन कुछ देर बाद जब सुदामा नहीं दिखा तो ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मुखिया प्रतिनिधि राकेश सिंह, बीडीसी रोशन राजभर, और उपमुखिया मनोज चौहान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।

 

राजपुर थाना अध्यक्ष निवास कुमार के निर्देश पर एसआई सुभाष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुदामा चौहान के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव को तत्काल राजपुर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से गांव में मातम पसर गया है। मृतक की पत्नी सुघरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सुदामा किसी राइस मिल में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था।

 

राजपुर थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। छठ पूजा की खुशी मातम में बदल गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button