त्योहारों पर पाहवा होंडा की खास पेशकश, नवरात्रि से छठ पूजा तक खरीदारी पर मिलेंगे सात आकर्षक उपहार



न्यूज़ विज़न। बक्सर
त्यौहारों के मौसम को खास बनाने के लिए शहर के मेन रोड स्थित पाहवा होंडा एजेंसी ने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आया है। दशहरा, धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए एजेंसी ने इस बार दोपहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को सात शानदार उपहार देने की घोषणा की है।








एजेंसी के प्रोप्राइटर राजा पाहवा ने बताया कि “त्यौहार के इस सीजन में यदि कोई भी ग्राहक हमारे यहाँ से बाइक या स्कूटी की खरीदारी करता है तो उसे सात उपहार निःशुल्क दिए जाएंगे। खास बात यह है कि चाहे वाहन की खरीदारी कैश पर की जाए या ईएमआई पर, सभी को यह उपहार दिए जाएंगे।” उपहारों में शामिल हैं –
1. लेदर बैग
2. ब्लूटूथ
3. साउंड बार
4. डिनर सेट
5. हेलमेट
6. बाइक कवर
7. घड़ी




राजा पाहवा ने बताया कि इस स्कीम की शुरुआत नवरात्रि से हो चुकी है और यह आगामी छठ पूजा तक चलेगी। इसके साथ ही धनतेरस को लेकर बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि त्योहारों में अधिकतर लोग नई गाड़ी खरीदना शुभ मानते हैं, इसलिए पाहवा होंडा ने यह विशेष योजना तैयार की है। साथ ही, ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एजेंसी पर ईएमआई की आसान सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। त्यौहार के इस मौसम में यह ऑफर निश्चित रूप से बाइक और स्कूटी खरीदने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

