पाहवा बेंच के सदस्य स्वर्गीय चंदन चौबे की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
पाहवा बेंच में 2 मिनट का मौन रख याद किए गए प्रसिद्ध छायाकार पिंटू चौबे



न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को पाहवा बेंच के सम्मानित सदस्य एवं जाने-माने छायाकार स्वर्गीय चंदन चौबे उर्फ पिंटू चौबे की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाहवा बेंच अध्यक्ष राजर्षि राय ने की। इस दौरान उनके योगदान को याद करते हुए उपस्थित लोगों ने उन्हें नमन किया और उनकी स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा।








सभा में वक्ताओं ने कहा कि चंदन चौबे अपने कार्यों और व्यक्तित्व से सभी के बीच विशेष पहचान रखते थे। उन्होंने फोटोग्राफी के क्षेत्र में बक्सर का नाम रोशन किया। मौके पर यह संकल्प भी लिया गया कि उनके पदचिह्नों पर चलकर समाज और कला जगत में सकारात्मक योगदान दिया जाएगा।




श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडे, धनु लाल, कवि प्रेमातुर, जनसुराज के शाहाबाद प्रभारी बजरंगी मिश्रा, राजा पांडे, सुधीर चौबे, धन जी पांडे, भृगुनाथ तिवारी, दिनेश जायसवाल, संजय त्रिपाठी, डॉ. शशांक शेखर, रामप्रसाद द्विवेदी, राजू ठाकुर, प्रभुलाल मंडल, वीरेंद्र पांडेय, जितेंद्र मिश्रा समेत अन्य सदस्य कार्यक्रम के दौरान सभी ने उनके सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व को याद किया।

