OTHERS

विधानसभा चुनाव से पहले पांच साल से अधिक समय से तैनात 40 सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव करते हुए बक्सर जिले में पांच साल से अधिक समय से तैनात 40 सब इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शाहाबाद रेंज के डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया। इस फेरबदल के तहत जिले के विभिन्न थानों में वर्षों से कार्यरत सब इंस्पेक्टरों को शाहाबाद रेंज के अन्य जिलों में स्थानांतरित किया गया है। इनमें 33 सब इंस्पेक्टरों को रोहतास, 6 को कैमूर और 1 को भोजपुर भेजा गया है।

 

तबादले की सूची में राजपुर, सिमरी और धनसोई थाने के थानेदार भी शामिल हैं। राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, सिमरी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय एवं धनसोई थानाध्यक्ष संतोष कुमार को भी रोहतास में पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा रोहतास स्थानांतरित किए गए अधिकारी अन्य सब इंस्पेक्टरों के नाम इस प्रकार हैं :-
संजय कुमार सिंह-02, ओमप्रकाश यादवेंदु, प्रमोद कुमार, सुशीला सिंह, रघुनाथ शर्मा, मो. जुबैर खान, स्मृति कुमारी, सुनील कुमार सिंह, सियाराम रजक, अजय कुमार रजक, संजय विकास त्रिपाठी, हरेश कुमार, टुनटुन शुक्ला, अभय कुमार सिंह, अशोक कुमार, लालबाबू सिंह, विनोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, मनोरंजन प्रसाद राय, दीपक कुमार, विमल कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार पासवान, जमशेद आलम, गौतम हरिजन, सुबोध कुमार झा, अशोक कुमार यादव, वरुण कुमार यादव और दीवान जाबिर खां।

 

वहीं कैमूर जिले में जिन 6 अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनके नाम हैं :-
विद्यानंद उपाध्याय, नंदू कुमार, कुंदन कुमार, इंद्रदेव सिंह, भीम कुमार यादव और गौरीशंकर कुमार।

भोजपुर जिले में स्थानांतरित होने वाले इकलौते सब इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद हैं।

चुनाव से पहले फेरबदल

सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इन अधिकारियों का तबादला किया गया है। ज्ञात हो कि ये सभी अधिकारी बक्सर जिले में पिछले पांच साल से अधिक समय से कार्यरत थे। तबादला आदेश जारी होने के बाद से पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थापित अधिकारियों को हटाकर अन्य जिलों में भेजना चुनावी तैयारी के तहत लिया गया एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button