न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी मोहल्ले में काली मंदिर के समीप एक घर के बाहर रविवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव बास की सीढी से लटकते हुए देखा गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना को दी पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही घटना की जांच में जुट गयी।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह शिवपुरी मुख्य मार्ग पर स्थित काली मंदिर से शिवपुरी जानेवाले रास्ते में एक घर में पेंटिंग के कार्य हेतु बास के बनाये गए सीढ़ी पर एक अज्ञात महिला ब्लू कलर की साड़ी मे अपनी साड़ी से ही फंदा बनाकर लटकती हुयी लोगों ने देखा। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी। जिसके पश्चात स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को सुचना दिया। मौके पर नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा पहुंच घटना के छानबीन में जुट गए और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।