“अभिविन्यास” के तहत जीडी मिश्रा इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षुओं को शिक्षा के प्रति दायित्वों एवं कर्तव्यों से कराया गया अवगत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के लालगंज गुरुदास मठिया स्थित जीडी मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज सेंटर में बृहस्पतिवार को डी.एल.एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षाविद मनोवैज्ञानिक डॉ राजेश्वर मिश्रा और संस्थान के सचिव प्रदीप कुमार मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे आर चौधरी द्वारा संस्थान में मुख्य अतिथि एवं सचिव को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया l फाउंडेशन स्कूल के प्राचार्य विकास ओझा का स्वागत अजय कुमार पाल द्वारा किया गया l






संस्थान के प्राचार्य द्वारा अध्यापक की जिम्मेदारियों और उनकी विभिन्न भूमिकाओं पर विस्तृत परिचय पावर पॉइंट के माध्यम से कराया l अभिविन्यास कार्यक्रम के अवसर पर नव प्रवेश डी. एल. एड. सत्र 2024-2026 प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापक तथा बी. एड. के सभी प्रशिशु उपस्थित रहे। बी.एड. तथा डी. एल. एड. द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापक ने विभिन्न विषय के ऊपर टीचिंग लर्निंग मटेरियल के द्वारा बनाए गए मॉडल के बारे मे आगंतुकों और नये छात्रों को बताया l कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को शिक्षा के प्रति दायित्व, कर्तव्य एवं शिक्षा का समाज में भूमिका क्या हैं इसके विषय में अवगत कराया जाना हैं।


कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के बी. एड. प्रशिक्षुओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और कविता के साथ प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक अजय कुमार पाल, सुनील कुमार मिश्रा, अरविन्द कुमार सिंह, प्रकाश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार पाल द्वारा किया गया l
वीडियो देखें :

